रसोई गैस की कीमतों में लगातार 5वें महीने कटौती की गई है. सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में ना के बराबर कटौती की गई है. वहीं, गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर में आपको 0.5 फीसदी की कटौती का फायदा दिया गया है.
इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 मई से दिल्ली में एक सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 491.21 प्रति सिलेंडर चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में 494.23, मुंबई 488.94 और चेन्नई में 479.42 रुपये दाम हो गया है.
वहीं, गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की बात करें, तो इसके लिए आपको दिल्ली में 650.5 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 674 रुपये, चेन्नई में 623 रुपये और मुंबई में 663 रुपये प्रति सिलेंडर चुकाने पड़ेंगे.
बता दें कि इंडियन ऑयल इंडेन ब्रांड के नाम से एलपीजी सिलेंडर बेचता है. 1 मई को कीमतों में हुए बदलाव के बाद दिल्ली में नवीनतम सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 14 पैसे सस्ता हो गया है. कोलकाता और मुंबई में 10-10 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 2 पैसे प्रति सिलेंडर कीमत घटी है.
वहीं, गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें, तो दिल्ली में आपको 3 रुपये की राहत मिली है. कोलकात और मुंबई में दाम 2 रुपये कम हुए हैं. वहीं, चेन्नई में इसके लिए आपको 50 पैसे कम चुकाने पड़ेंगे. यह लगातार पांचवीं बार है, जब घरेलूस रसोई गैस की कीमतों में कटौती हुई है.