पश्चिमी यूपी में 29 व 30 जुलाई को तेज बारिश की संभवाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर, संभल महाराजगंज लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर में कुछ घंटों के भीतर बारिश की संभावानएं हैं। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को तराई क्षेत्र के कुछ जिले में बारिश की संभावनाएं हैं। साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि इस बीच बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, जिससे धूप छांव की स्थिति बराबर बनी रहेगी। उमस रहेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र को मंगलवार को यानि 28 जुलाई से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना थी। लेकिन अब 29 और 30 जुलाई को प्रदेश के कई जनपदों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। आज (सोमवार) और कल मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के यूपी के कुछ जनपदों में भारी बारिश की संभावनाएं है। जबकि पश्चिमी प्रदेश में अगले दो दिनों में तेज बारिश हो सकती हैं।