लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को हटाकर उनके स्थान पर डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह को नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को राज नारायण लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ में वरिष्ठ परामर्शदाता बना दिया गया है। उनके स्थान पर नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह इससे पहले भाउराव देवरस सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पद देख रहे थे। लखनऊ में लगातार बढ़ते संक्रमण तथा कोरोना काल में लापरवाही के कारण फजीहत कराने वाले सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को इसके बाद सरकार को हटाना ही पड़ा। सूबे की राजधानी लखनऊ में कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस हैं जबकि मई व जून में यहां पर स्थिति काफी बेहतर थी। लखनऊ में डॉ.नरेंद्र अग्रवाल की लगातार शिकायतें आ रही थीं।
डॉ. मधु सक्सेना बनीं सिविल हॉस्पिटल की निदेशक
प्रदेश शासन ने शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉ. मधु सक्सेना को निदेशक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) हॉस्पिटल का निदेशक बनाया है। सिविल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी अब प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद में जिला चिकित्सालय में मुख्य अधीक्षक डॉ. ज्योत्सना उपाध्याय पंत को लखनऊ में निदेशक स्वास्थ्य सेवा के पद पर तैनात किया गया है।