लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के तेजी से प्रसार का सिलसिला जारी है। हर रोज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को जांच किये गए 4,849 नमूनों में 312 की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 150, बाराबंकी के 47, कन्नौज के 32, संभल-हरदोई के 20-20, मुरादाबाद के 15, शाहजहांपुर के 19, उन्नाव के 03 तथा गोरखपुर व सीतापुर के 02-02 और अमेठी व महोबा का 01-01 मरीज शामिल है। इसके साथ ही कई अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। संतकबीर नगर में शनिवार को 53 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेंहदावल में तैनात 40 वर्षीय एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जनपद में सर्वाधिक खलीलाबाद में 23, मेंहदावल में 15, नाथनगर में पांच, सांथा में तीन एवं बघौली, पौली व सेमरियावां में दो-दो तथा हैंसर बाजार ब्लॉक में एक कुल 53 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मोहन झा ने बताया कि इन्हें सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं 10 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। जनपद में कोरोना से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 480 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पर पहुंचे हैं। वर्तमान में 216 पाॅजिटिव मरीजों का कोरोना वार्ड में उपचार चल रहा है। वाराणसी में शुक्रवार की शाम से शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। इन नये मरीजों को मिलाकर कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,834 हो गई है। 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,008 है। वहीं अब तक कोरोना से कुल 38 मरीजों की मौत हो चुकी है।