अयोध्या। राम नगरी में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को शामिल होंगे जिसकी तैयारियां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जोर-शोर से कर रहा है। शनिवार को दोपहर बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों के लिए सीएम योगी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर पर्यटन राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी ने अगवानी की। सीएम योगी एयरपोर्ट से सीधे राम जन्मभूमि परिसर रवाना हो गए हैं। राम नगरी में सीएम योगी सवा 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। 1:45 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे हैं। राम नगरी अयोध्या में 5:00 बजे तक रहेंगे। सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेंगे। जायजा लेने के बाद सीएम योगी कारसेवक पुरम जाएंगे। कारसेवक पुरम में साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे और साधु संतों से मुलाकात करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 5:00 बजे लखनऊ के लिए सीएम योगी रवाना होंगे।