गोरखपुर से आ रही मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

गोंडा : कानपुर के बाद रविवार को गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर रविवार को गोरखपुर से गोंडा को जा रही मालगाड़ी अचानक दो भागों में बट गई। इससे गाड़ी के एक डिब्बा पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर मौके पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक को खाली कराने में जुट गये। यह हादसा रविवार की सुबह तकरीबन पांच बजे का बताया जा रहा है। गोरखपुर से गोंडा को जा रही मालगाड़ी सोनी गुमटी से पहले सोनी हरलाल गांव के पास पहुंचते ही अचानक दो भागों में बट गई। इंजन से लगा 9वीं बोगी का पिछला चक्का पटरी से उतर गया, जिससे गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग बाधित हो गया है।

सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक को खाली कराने में जुट गए हैं। सुबह से हो रही बारिश के कारण कर्मचारियों को ट्रैक खाली कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गनीमत है कि कोरोना संक्रमण के कारण लगाया गया पूर्णबंदी के दौरान अधिकांश ट्रेनों का आवागमन बंद है, जिससे मार्ग बाधित का रेल प्रशासन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया मालगाड़ी के तीन चक्के ट्रैक से नीचे उतरे। इस दौरान ट्रैक को भी कुछ छति पहुंची। सुबह से ही हम हम लोग ट्रैक को बहाल करने के लिए जुटे हैं। बारिश की वजह से कुछ दिक्कते ​जरुर आ रही है। अभी भी ट्रैक को बहाल करने में एक घंटे का और समय लग सकता है कर्मचारी काम कर रहे है। इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com