मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखने की तारीख अभी तय नहीं

अयोध्या में बैठक खत्म, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएम को भेजा निवेदन

अयोध्या : रामनगरी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक खत्म हो गई है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और आधारशिला रखने की कोई तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संभावित तिथियां भेजी गई हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इन तिथियों में से किसी एक पर सहमति दिए जाने के बाद भूमि पूजन और आधारशिला रखने की तिथि तय होगी। यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को शिलान्यास में आने का निवेदन किया गया है, यह निवेदन खुद नृत्यगोपाल दास जी ने किया है, लेकिन अंतिम फैसला पीएमओ को करना है। इस समय देश में कई मामले चल रहे हैं। हमने तारीख तय करके पीएमओ को भेज दिया है। अंतिम फैसला पीएमओ लेगा। उन्होंने बताया कि सोमपुरा ही मंदिर का निर्माण करेगा। सोमनाथ मंदिर को भी इन लोगों ने बनाया है।मंदिर बनाने में पैसे कि कमी नहीं होगी। मंदिर के लिये 10 करोड़ परिवार दान देंगे। बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मित्र के साथ ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद थे। तीन सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडे। राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा भी बैठक में मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com