लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का ऑनलाइन आयोजन किया। इस ऑनलाइन आयोजन में विद्यालय के जूनियर सेक्शन की छात्रों व उनके अभिभावकों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया तथापि इस वर्चुअल मेगा लाइव सेशन के दौरान मेधावी छात्राओं की माताओं को खासतौर पर सम्मानित किया गया एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं के योगदान को रेखांकित किया गया। इससे पहले, विद्यालय के छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट व अन्य शिक्षात्मक कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा से परिपूर्ण ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समारोह में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद्, डा. जगदीश गांधी व डा.भारती गांधी, प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने ऑनलाइन शिरकत की।
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन ही है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम बालक को ‘समाज एवं विश्व का प्रकाश’ बनाने हेतु ईमानदारी से प्रयास करें। डा. गांधी ने कहा कि सी.एम.एस. में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सी..एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा.विनीता कामरान ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं का सर्वाधिक योगदान है। बच्चों के शुरूआती जीवन में माता ही शिक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं माता द्वारा दिये गये शुरूआती ज्ञान, जीवन मूल्य व संस्कार ही उनका मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें।