नई दिल्ली : गुरुवार यानी 9 अगस्त को राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के पद के लिए चुनाव होने हैं जिस पर काफी विवाद किये जा रहे हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी के सांसद संजय सिंह का ये कहना है कि मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल अपनी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
आप के संसद संजय सिंह ने हाल ही में एक ट्वीट के ज़रिये कहा है कि, ‘जेडी (यू) के अध्यक्ष नितीश कुमार जी ने पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल से फ़ोन पर बात की थी जिसमें उन्होंने प्रत्याशी के लिये समर्थन माँगा, भाजपा समर्थित JDU प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नही, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी को एपीआई पार्टी के लिए वोट नहीं चाहिए तो आप पार्टी के पास इसका बहिष्कार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.’
@NitishKumar जी ने @ArvindKejriwal जी से फ़ोन पर बात करके अपने प्रत्याशी के लिये समर्थन माँगा,भाजपा समर्थित JDU प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नही, @RahulGandhi जी को अपनी पार्टी के लिये वोट नही चाहिये तो AAP के पास बहिष्कार के सिवा कोई रास्ता नही।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 8, 2018
ये कहना उचित है कि एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने के अनुरोध को अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया है क्रोंकी उनके पास भाजपा का समर्थन है. इतना ही नहीं संजय सिंह ने कहा है कि ‘यदि कांग्रेस हमारे वोट मांगते हैं, तो हम स्वीकार करेंगे अगर उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है तो उन्हें वोट देने का कोई मतलब नहीं बनता.’ इसके बाद सिंह ने पूछा कि ‘यदि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को गले लगा सकते हैं, तो वह अरविंद केजरीवाल अपने पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन क्यों नहीं कर सकते?’