राज्य सभा में उप सभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश को जीत हासिल हुई है. हरिवंश के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े. एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया है.
सदन में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भाजपा सांसद अमित शाह ने हरिवंश के पक्ष में प्रस्ताव रखा था. इस दाैरान सभी दल अपनी-अपनी लाइन के हिसाब से प्रस्ताव का समर्थन कर रहे थे. जबकि कांग्रेस की अोर से उतारे गए उम्मीदवार पार्टी के पूर्व महासचिव बीके हरिप्रसाद ने भी पर्याप्त संख्याबल होने की बात कही थी. हालांकि मतदान के एनडीए को बहुमत मिला.
हरिवंश की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘ मैं पूरे सदन की अोर से हरिवंश जी को बधाई देता हूं. उन्हें लेखन की प्रतिभा का आर्शीवाद मिला है. वह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की के पसंदीदा भी थे.’ बता दें कि आज यानि 9 अगस्त को राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव हुआ है. एनडीए ने पूर्व पत्रकार और झारखंड व बिहार के प्रमुख अखबार ‘प्रभात खबर’ के एडिटर रहे हरिवंश को अपना उम्मीदवार बनाया. जबकि कांग्रेस की ओर से पार्टी के पूर्व महासचिव बीके हरिप्रसाद उम्मीदवार थे. हरिवंश को जेडीयू प्रमुख नीतीश का करीबी माना जाता है.