नई दिल्ली : जाने-माने मीडिया शिक्षण संस्थान हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन (हिमकॉम) नई दिल्ली ने इस वर्ष गृहिणियों के लिए घोषणा करते हुए कहा की इस वर्ष से गृहिणियां भी घर बैठे कर मीडिया की पढ़ाई कर सकेंगी। इस उपलक्ष में अपनी प्रसन्ता व्यक्त करते हुए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सैयद मसूद ने कहा कि हम रोज देखते हैं की अधिकांश महिलाएं घर संभालने में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि अपना कैरियर व पढ़ाई भी छोड़ देती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि जो गृहणी घर संभालने के साथ साथ मीडिया की पढ़ाई करना चाहती हैं, वे हमारे संस्थान से साथ जुड़ सकती हैं।
इस प्रोग्राम के तहत रोज उन्हें 2 क्लास वेबिनार द्वारा अटेंड करनी होंगी। प्रत्येक क्लास 40 मिनट की होगी जिसमें उन्हें मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, क्रिएटिव राइटिंग, न्यूज़ राइटिंग, कैमरा, एडिटिंग, पब्लिक रिलेशन्स व एडवरटाइजिंग समेत अनेक महचपूर्ण चीजें सिखाई जाएंगी। एक वर्ष का यह पाठ्यक्रम होगा। इसके बाद महिलाएं कहीं भी जॉब सकती हैं व घर बैठे ही बहुत से काम कर सकती हैं। यह कार्यक्रम जल्द ही शुरू होगा और इसकी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स संसथान की वेबसाइट व सोशल मीडिया में उपलब्ध करवा दी जाएगी।