राजधानी में मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ : प्रदेश सरकार के आह्वान पर राजधानी में मनरेगा योजना के तहत रविवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी क्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और अधिकारियों ने विकासखंड गोसाईगंज समेत कई अन्य स्थानों पर लाखों पौधों का रोपण कराया। विकास खंड गोसाईगंज में फलदार और औषधीय पौधों के रोपण के साथ ही श्री शुक्ल ने इनकी महत्ता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण संतुलन में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए लोगों को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए और उनकी सेवा भी करनी चाहिए।
इस अवसर मौके पर स्वयं सहायता समूहों से भी उन्होंने इस दिशा में बेहतरीन काम करने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मीसा और मलौली में भी बड़े पैमाने पर पौधे रोपे गए। इसके आलावा महिलाओं को सहजन के पौधे भेंट किये गए। पोषक तत्वों से भरपूर सहजन को सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद बताया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त ग्राम्य विकास-मंरेगा- योगेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।