सीएमएस छात्रों ने मनाया वन महोत्सव सप्ताह, धरती को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने वन महोत्सव सप्ताह (1 से 7 जुलाई) के अन्तर्गत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का ऑनलाइन आयोजन कर जनमानस में पर्यावरण संवर्धन का अलख जगाया एवं धरती को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। इसी कड़ी में सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्रों ने अपने-अपने घरों एवं पास-पड़ोस में वृक्षारोपण कर एवं पोस्टर व कार्ड बनाकर धरती को हरा-भरा बनाये रखने का संदेश दिया तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) में इण्टर-हाउस कम्पटीशन के अन्तर्गत पेड़-पौधों व वनों की कटाई को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रतियोगिता में कक्षा-6 के छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाई एवं पेड़-पौधों व वनों की कटाई पर रोक लगाने अपील की। प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्रों ने स्वयं ही स्क्रिप्ट लिखकर उसका ऑनलाइन मंचन एवं अभिनय किया एवं अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शित करने के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी जगाई। छात्रों को ई-सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सिटी मोण्टेसरी स्कूल एक ऐसी शिक्षण संस्था है जो छात्रों, अभिभावकों व समाज के अन्य वर्गों में ‘पर्यावरण बचाओ – धरती को सजाओ’ का संदेश देता आ रहा है एवं सी.एम.एस. के सभी 56,000 छात्रों, उनके माता-पिता व अभिभावकों के माध्यम से समस्त लखनऊवासियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित कर रहा है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सामाजिक जागरूकता के प्रयासों में सी.एम.एस. सदैव ही अग्रणी रहा है एवं सी.एम.एस. छात्रों ने पढ़ाई में सर्वोच्च कीर्तिमान बनाने के साथ ही साथ सामाजिक जागरूकता की भी अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है। सी.एम.एस. का प्रयास है कि पर्यावरण संवर्धन के महत्व को समझकर न केवल आज की पीढी सुख शान्ति से रहे बल्कि आने वाली पीढियां भी हरे भरे शुद्ध वातावरण में सांस ले सकें व सुरक्षित रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com