बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां, सीओ-थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

सीएम योगी ने कानपुर के शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति जताया गहरा दुख

कानपुर। थाना चौबेपुर के विकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने गई बिठूर पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बदमाशों की अंधाधुंध गोलीबारी में सीओ बिल्हौर, थानाध्यक्ष शिवराजपुर, दो एसआई सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसके साथ ही कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस व अपराधियों के बीच अर्धरात्रि से शुरु मुठभेड़ भोर तक जारी रही। मुठभेड़ के दौरान पुलिस कर्मियों के गोली लगने की सूचना मिलते ही एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीएम, एसएसपी समेत आलाधिकारियों व सर्किल थानों का फोर्स के अलावा अन्य थाने की पुलिस भी मौके पर पहुच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर थानों की संयुक्त पुलिस टीमें अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसके गांव विकरु पहुची और घेराबंदी करते हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। इस बीच पुलिस के गांव में आने की भनक अपराधियों को लग गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की भनक लगते ही बदमाश के गुर्गों ने इस दौरान छतों से ही पुलिस टीमों पर गोलीबारी शुरू दी। बदमाशों की फायरिंग में सीओ, थानाध्यक्ष, दो दरोगा व चार सिपाहियों को गोली जा लगी और अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों की फायरिंग की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई और गोली लगने से कई घायल पुलिस कर्मियों को लेकर साथी कर्मी जान जोखिम में डालकर बदमाशों की फायरिंग के बीच से निकालकर पास के अस्पताल पहुची। जहां से उन्हें रीजेंसी ले जाया गया और उपचार शुरू हुआ। एडीजी ने बदमाशों के दुस्साहस मामले में सीओ समेत आठ कर्मियों के शहीद होने की पुष्टि की है।

बदमाशों की फायरिंग में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा, शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार, बिठूर थाना के मंधना चौकी इंचार्ज अनूप सिंह, शिवराजपुर थाने में तैनात एसआई नीबू लाल व कांस्टेबल सुल्तान व तीन अन्य सिपाही समेत आठ कर्मी शहीद हो गए। जबकि चार पुलिस कर्मी घायल भी हैं। उधर, पुलिस पर बदमाशों के फायरिंग में कई कर्मियों के घायल होने की जानकारी पर एडीजी जोन जय नारायण सिंह, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु, पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार सहित कई थानों के फोर्स मौके पर पहुच गए। खबर लिखे जाने तक लगातार अपराधियों द्वारा गोली चलाने के कारण कई पुलिस कर्मियों को को अभी भी गांव विकरू से नहीं निकाला जा सका है मौके पर पहुचे आलाधिकारियों ने तेज तर्रार पुलिस कर्मियों के साथ गांव की घेराबंदी कर लिया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com