मोदी व योगी के ‘योग’ से बनेगा बुंदेलखंड में ‘जल-योग’

पाइपलाइन बनेगी बुंदेलखंड की ‘लाइफलाइन’, हर घर को नल-हर खेत को पानी : जलमंत्री

लखनऊ। वर्ष 1857 में देश में आज़ादी का अलख जगाने वाली बुंदेलखंड की धरती अगर स्‍वतंत्रता के सात दशक बाद भी प्‍यासी रही, तो इसकी वजह था पेयजल योजनाओं को संकल्‍प शक्ति के साथ ज़मीन पर न उतारा जाना। अब ऐसा नहीं होगा। बुंदेलखंड अब प्‍यासा नहीं रहेगा। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा खुद अपने हाथों से कुदाल चलाने के बाद अब यहां के लोगों को जल्‍द ही भरपूर पानी मिलना तय है। यह भरोसा अब बुंदेलखंड की जनता को हो गया है। राज्‍य सरकार के जल-जीवन मिशन के प्रथम चरण के तहत 2,185 करोड़ रुपये की लागत से बुंदेलखंड में 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य के शुभारंभ को एक शुरुआत बताते हुए जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि योगी सरकार दो साल के तय समय में योजनाओं को पूरा करने के लिए संकल्‍पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाइपलाइन को बुंदेलखंड की ‘लाइफलाइन’ बताते हुए परियोजना का शिलान्‍यास पहले ही कर चुके हैं। लिहाज़ा उत्‍तर प्रदेश सरकार इसे अभियान के रूप में लेते हुए पूरी संकल्‍प शक्ति के साथ साकार करने में जुट गई है। उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन परियोजना कार्य का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कभी सूखे के लिए अभिशप्त माना जाने वाला बुन्देलखंड क्षेत्र अब देश में ‘जल जीवन मिशन’ का पहला केन्द्र बिन्दु बन रहा है। आने वाले समय में देश के आर्थिक विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ऐतिहासिक महत्‍व के बावजूद उपेक्षा का शिकार हुए बुंदेलखंड में अब सूखे, गरीबी और पलायन की समस्‍या नहीं रहेगी। बुंदेलखंड के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं और योजनाएं तो पूर्ववर्ती सरकारों के समय में भी कई बार आईं, पर पानी फिर भी नहीं पहुंचा?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com