जिला क्षय रोग अधिकारी सेवानिवृत्त, डॉ एके दीक्षित को मिला चार्ज

लखनऊ : मैं नौकरी से सेवानिवृत हुआ हूं, अपने काम से नहीं| अब मुझे लोगों की सेवा करने में कोई बाधा नहीं आएगी| मैनें अपने उत्तरदायित्वों को बहुत जिम्मेदारी से निभाया है यह कहना है सेवानिवृत्त हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बृजेश कुमार सिंह का। 30 साल के अपने सफलतापूर्वक कार्यकाल के बाद आज वह जिला क्षय रोग अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए| इस अवसर में जिला टीबी अस्पताल, राजेंद्र नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गय। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के.दीक्षित को नए जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) का चार्ज दिया गया।

इस अवसर पर राज्य क्षय रोग अधिकारी डा.संतोष गुप्ता ने कहा, डा.बीके सिंह ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है तथा जिला क्षय रोग अधिकारी के रूप में इन्होने टीबी उन्मूलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा- डा.बी.के.सिंह औपचारिक तौर पर सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन वह भविष्य में अपने अनुभव हमारे साथ साझा करते रहेंगे तथा अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का पूरा स्टाफ उपस्थित था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com