लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप डी भर्ती के लिए आज हो रहे इंटरव्यू के संबंध में एक अभ्यर्थी को रुपये की मांग के संबंध में आये फोन कॉल पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी प्रयागराज को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उनके एक परिचित ने उन्हें व्हाट्सएप पर खुद को हाई कोर्ट का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति की दो फोन रिकॉर्डिंग भेजे हैं। इन रिकॉर्डिंग में वह व्यक्ति अभ्यर्थी के आवेदनपत्र में अंकित मोबाइल नम्बर पर भर्ती कराने के लिए 20,000 रुपये मांग रहा है। इस व्यक्ति ने अभ्यर्थी से यह भी बताया कि उसने किस पद के लिए आवेदन किया था और उसमें कितने लड़कों का सिलेक्शन होना है। साथ ही उसने अपना अकाउंट नंबर 39320358703 तथा आईएफएससी कोड एसबीआईएन0017034 भी दिया है। अमिताभ ने इस संबंध में यूपी पुलिस को ट्वीट किया था, जिसके उत्तर में प्रयागराज पुलिस द्वारा बताया गया कि साइबर सेल प्रयागराज को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस पर अमिताभ ने एसएसपी प्रयागराज को इस प्रकरण में जांच कर समुचित विधिक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है।