रायबरेली : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पीसीएस मेंस 2018 परीक्षा में नगर क्षेत्र डिग्री कालेज चौराहे पर स्थित जय गणेश कोचिंग सेन्टर में पढने वाली प्रियंका पाठक व शैलेन्द्र सिंह ने सफलता हासिल की है। दोनो लोगों का चयन साक्षात्कार के लिये हो गया है। इसके अलावा बछरावा क्षेत्र की रहने वाली चारु श्रीवास्तव ने कामयाबी हासिल करके क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। बेटी की कामयाबी पर परिवारी जन बेहद खुश है। आपको बताते चलें कि चारू श्रीवास्तव नगर स्थित दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के प्राचार्य डॉ सुभाषचंद्र श्रीवास्तव की बड़ी बेटी है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की शोध छात्रा है। चारु ने दी इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी विषय से पोस्ट ग्रेजुएट किया है जिसमें उसने 93 परसेंट अंक प्राप्त किए हैं। चारु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुओं और अपने माता-पिता को दिया है।
चारु से जब उसकी सफलता के बारे में बात की गई तो उसने अपनी कामयाबी की कहानी को साझा करते हुए युवाओं से जीत का मंत्र भी साझा किया। चारु ने प्रतिभागियों को यही संदेश दिया कि जब तक अपने लक्ष्य को हासिल ना कर ले तब तक पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते रहे। चारु के पिता डॉ सुभाष चंद श्रीवास्तव से उनकी बेटी की सफलता के बारे मे बात की गई तो उन्होंने बताया कि चारु ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन रात कठोर परिश्रम किया है और यह कामयाबी हासिल की है मुझे अपनी बेटी पर गर्व है उसने अपने मां बाप का नाम रोशन कर दिया। चारु की सफलता से पूरे नगर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने चारु को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक भगवान कुमार अवस्थी ने भी चारू की सफलता का श्रेय उसकी मेहनत को दिया है। चारु की कामयाबी पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव, डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, प्रोफेसर गण उमापति त्रिपाठी, रामप्रवेश तिवारी, कुसुम गौड, कमलेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, सुखबीर यादव व विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी गण एवं नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी सभासद कुंवर वीरभान सिंह व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सागर, सतेन्द्र श्रीवास्तव, राम शंकर श्रीवास्तव, शौर्यमंडल शुक्ला सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग ने खुशी व्यक्त की है।