एक करोड़ नौकरी को लेकर सपा ने योगी सरकार पर कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 26 जून को उत्तर प्रदेश में एक करोड़ नौकरी देने जा रही योगी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने सरकार पर युवाओं को ठगने के साथ भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को तंज कसते हुए ट्वीट किया गया कि ‘रोगी सरकार’ ने सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया है। 2017 से 2020 तक एक भी नौकरी भर्ती बिना भ्रष्टाचार के पूरी ना कर सके यूपी में। झूठ बोलने में नम्बर वन सीएम इन्वेस्टमेंट मीट में अरबों रुपये फूंक कर एक सुई का कारखाना तक ना लगा सके। एक करोड़ नौकरी देने का भ्रामक प्रचार करवा रहे।

दरअसल योगी सरकार 26 जून को मेगा रोजगार अभियान में रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। इस तरह उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसी दिन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों को कर्ज भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री किसी राज्य से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार अभियान का शुभारंभ करते हुए गोरखपुर, गोण्डा और जालौन समेत छह जनपदों के लाभार्थियों से बात भी करेंगे। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी के मुताबिक 26 जून से प्रदेश में रोजगार का मेगा अभियान शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री इसकी शुरुआत करेंगे। रोजगार पाने वाले लोगों में 50 प्रतिशत लोग ऐसे लोग होंगे, जो मनरेगा के तहत पंजीकृत हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com