लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कोरोना संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का बुधवार को हालचाल लिया है। मुख्यमंत्री ने दूरभाष से बात कर उनसे स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के भी निर्देश दिए। राम गोविंद चौधरी को सोमवार को अचानक कमजोरी महसूस होने के साथ ही बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते शहीद पथ स्थित मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू करने के साथ ही कोरोना जांच करायी थी। मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेदान्ता के डॉक्टरों ने इन्हें पीजीआई या अन्य किसी कोविड अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष को एम्बुलेंस से पीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। धर्मेंद्र यादव की 11 जून से तबीयत खराब हुई थी। 13 जून को धर्मेंद्र यादव लखनऊ को आए थे। इस दौरान उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई तो केजीएमयू पहुंच कर उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया। इसके बाद धर्मेंद्र यादव सैफई निकल गए। बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे जौनपुर में शाहगंज से विधायक शैलेन्द्र सिंह यादव ललई भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।