लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जंगलों में मात्र तीन वर्ष में 120 हाथियों का इजाफा हुआ है। वन विभाग द्वारा कराए गये जनगणना में वर्तमान में 352 हाथी मौजूद हैं, जबकि 2017 की जनगणना में इनकी संख्या 232 थी। मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि यह जनगणना जून माह में ही तीन चरणों में कराई गई। इस जनगणना के अनुसार दुधवा टाइगर रिजर्व में कुल 149 हाथियों की संख्या है। बिजनौर वन प्रभाग परिक्षेत्र नजीबाबाद में हाथियों की संख्या 103 है। इसके अलावा अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में 82 तथा शिवालिक वन प्रभाग क्षेत्र में हाथियों की संख्या 18 है। उन्होंने बताया कि हाथियों के देखभाल की बेहतरी व हत्या पर कड़ाई से लगाई गई रोक के कारण संख्या में इजाफा हुआ है।