फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षी की मौत कोरोना संक्रमण से होने के बाद कोतवाली तथा लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी को सीज कर दिया गया है। कोतवाल सहित सभी पुलिस कर्मियों व अस्ताल के डाक्टर व नर्सिंग स्टॉफ के बुधवार को खून के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। कोतवाली व लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों को एकान्तवास करने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार की शाम आई जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्यवाही अमल में लाई गई है। मधुमेह की बीमारी से पीड़ित कोतवाली के दीवान ओमप्रकाश शर्मा की अचानक उपचार के दौरान मौत हो गयी। उनका कोरोना सैम्पल भी लिया गया था। दीवान की मौत से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।
फतेहपुर के खागा उमरा गूरालुट निवासी ओमप्रकाश शर्मा(58) 3 अगस्त 2017 को फर्रुखाबाद की शहर कोतवाली में तैनात थे। वर्तमान में हेडमोहर्रिर पद पर तैनात ओमप्रकाश मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने नखास चौकी में एक कमरा ले रखा था। जिसमें वह रह रहे थे। मंगलवार को 11 बजे ओम प्रकाश की हालत खराब होनें से उन्हें कादरी गेट के एक निजी अस्पताल में चौकी इंचार्ज बलराज भाटी लेकर पहुंचे, लेकिन कोरोना जाँच के लिए एमएसडी भेज दिया गया। एमएसडी से लोहिया भेजा गया और लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उनके उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में दीवान की मौत हो गई।