लखनऊ : खेलों को आगे बढ़ाने, देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों में खेल भावना की अलख जगाने के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) इस बार ओलंपिक डे (23 जून) के अवसर पर ओलंपिक डे क्विज का आयोजन करेगा। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आननन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन कल सुबह उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन बोट क्लब पर सुबह 7 से 8 बजे तक होगा। क्विज के विजेताओं को पुरस्कार के साथ सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए आयोजन में भारत सरकार व इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की गाइडलाइंस के अनुसार प्रतिभागियों को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना होगा।