कोरोना के संकट की घड़ी में प्राइवेट कॉलेजों की फीस वसूली को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन
लखनऊ : बजरंग दल हिंदुस्तान के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष, छात्र मोर्चा के विवेक कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और जितने कॉलेज हैं प्राइवेट वो एक सेमेस्टर का शुल्क ना लें। कोरोना जैसे महामारी में लगभग सभी के काम धंधे पूर्ण रूप से बंद हैं, जिससे कुछ ऐसे भी गरीब विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहे हैं जो अपना शुल्क नहीं दे सकते। इसलिए कम से कम एक सेमेस्टर का पूर्ण रूप से शुल्कमाफी की मांग विवेक सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से की है।
विवेक सिंह ने राज्य सरकार से अपील की है कि जितने भी विद्यालय विश्वविद्यालय हैं उनको यह निर्देश दिया जाए एक बेंच पर दो व्यक्ति और फूल सैनिटाइजर का व्यवस्था हो, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो, साथ ही साथ जो बकाया शुल्क है उसके लिए वह विद्यार्थियों को पर्याप्त समय दें अन्यथा पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायगी। बता दें कि विवेक सिंह बजरंग दल हिंदुस्तान में रहते हुए जौनपुर, गाजीपुर, बलिया और वाराणसी में गरीबों के लिए फ्री में कोचिंग सेंटर चलाते हैं और प्रगतिशील ग्रुप से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम करते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से यह आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी किया जाए नहीं तो पूरे उत्तर प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया जाएगा।