लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को जांच किये गए 1,772 नमूनों में 58 की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 23, कन्नौज के 10, हरदोई-मुरादाबाद के 08-08, शाहजहांपुर 04, बाराबंकी के 03 तथा बुलंदशाहर और संभल का 01-01 मरीज शामिल है। वहीं राजधानी में उप्र पुलिस की आकस्मिक सेवाओं पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ा है। शनिवार को डायल 112 के पांच कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 48 घंटे तक यहां का काम बाधित रहेगा।
डायल 112 के एडीजी असीम अरुण ने बताया कि कोरोना को लेकर 112 तकनीकी टीम के सर्वर एरिया बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। इस वजह से अब 48 घंटे के लिए किसी भी कर्मचारी के आने पर रोक लगी है।संक्रमित सभी लोग तकनीकी टीम के हैं, जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। उनका चिकित्सकीय प्रबंध किया जा रहा है। आज दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे। इसके बाद शाम की शिफ्ट के कर्मी नहीं आएंगे। इसके बाद आज ही भवन को सैनिटाइज कराया जाएगा। दरअसल डायल 112 यहां पर एक कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 30 लोगों का टेस्ट हुआ था। जिनमें से पांच और पॉजिटिव मिले। अब बिल्डिंग बंद करके 48 घंटे के लिए सैनिटाइज किया जाएगा।