मेरठ के हवलदार विपुल राॅय की शहादत को किया नमन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी लद्दाख के गलवान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने बुधवार को कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जनपद मेरठ निवासी सेना के हवलदार विपुल राॅय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है। शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।