लखनऊ : प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रविवार को जांच किये गए 2,372 नमूनों में 106 की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 36, संभल के 31, मुरादाबाद के 12, अयोध्या-हरदोई के 10-10, बाराबंकी के 04, कन्नौज के 02 और शाहजहांपुर का 01 रोगी शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मेरठ जनपद में सोमवार को कोरोना से 49वीं मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है। शहर में अब तक 633 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 419 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हमीरपुर जनपद में एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जनपदों के लिए नवनियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इन जनपदों में संक्रमण तथा मृत्यु दर की अधिकता के कारकों का आकलन करके पांच दिन के अंदर जनपद के सम्बन्ध में अपनी समग्र रिपोर्ट उपलब्ध कराए, जिससे योजना बनाकर इन जनपदों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में निर्देश दिया जा सके। इन जनपदों में आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर, झांसी व बस्ती है। यहां पर एक प्रशासनिक अधिकारी-एक चिकित्सक की टीम भेजी गई है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए कि जनपदों में भेजी टीम कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने, इसके प्रसार पर नियंत्रण के लिए गम्भीरता से प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरतकर कोरोना संक्रमण व मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सकता है।