अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर नौकरी करने वाली बबली गिरफ्तार

अलीगढ़ : जनपद अलीगढ़ के बिजौली ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों से नौकरी करने वाली बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार बबली की तलाश में तीन दिन से अलीगढ़ कानपुर व औरैया जनपदों में डेरा डाले हुए थी। गिरफ्तार बबली कानपुर देहात के रसूलाबाद के चंदनपुरवा की रहने वाली है। बीती छह जून से उसके घर पर ताला लगा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मुनिराज ने दो टीम बनाई थीं। दोनों टीमें निरंतर दबिशें दे रहीं थीं। जालसाज अ​नामिका के पकड़े जाने के बाद से ही बबली बार—बार अपनी लोकेशन बदल रही थी। जिस कारण पुलिस को दिक्‍कत हो रही थी। लेकिन इस दौरान पुलिस के हाथ कोई परिचित लग गया। उसकी सूचना पर पुलिस ने बबली के नजदीकियों की घेराबंदी जनपद औरेया में कर दी और इन सब की सूचना पर पुलिस को उसे पकड़ने में भी कामयाबी हाथ लग गई। पुलिस के मुताबिक अनामिका के दस्‍तावेजों पर नौकरी करने वाली बबली को अलीगढ़ से ही गिरफ्तार किया है।

यूपी के कई जनपदों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नौकरी करने वाली अनामिका की भनक लगते ही बबली कानपुर से फरार हो गई थी। अलीगढ़ में बिजौली के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में फर्जीवाड़े से नौकरी पाने वाली अनामिका शुक्ला कानपुर में नहीं मिली। पिछले दिनों अलीगढ़ पुलिस वहां पहुंची थी, लेकिन घर पर ताला लगा मिला था। बैंक खाते में दिए गए पते की तलाश के समय वह तो नहीं मिली, लेकिन पड़ौसियों ने उसे फोटो से पहचान लिया। उसकी सैलरी कानपुर के सेंट्रल बैंक के खाते में जा रही थी। जिसमें उसका पता चंदनपुरवा, रसूलपुर, कानपुर है। इस पते पर गुरुवार को अलीगढ़ पुलिस पहुंची, लेकिन मकान बंद मिला। पड़ौसियों को फोटो दिखाया तो उन्होंने पहचान लिया। बताया कि यह बबली है।

बीती छह जून तक बबली मकान में रही। इसके बाद कहीं चली गई। उसके पति का नाम दस्तावेजों में हरीओम दर्ज है। जो ही सही पाया गया। वहीं, अलीगढ़ में पुलिस ने उसके कमरे में तलाशी ली। वह पांच महीने विद्यालय में रही। थाना पाली मुकीमपुर प्रभारी हरिभान सिंह राठौर एबीएसए के एल वर्मा और नायव तहसीलदार उसके कमरे पर पहुंचे और कमरे में रखे उसके बक्से का ताला काटकर खोला। इसमें हाईस्कूल, इंटर व बीए की मार्कशीट की फोटो कॉपी मिली। ये अनामिका के नाम की हैं। इसके अलावा दो रजिस्टर और एक किताब भी मिली है। इसमें दो फोन नंबर लिखे मिले हैं। ये किसके हैं, यह पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com