इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात लोगों ने लड़कियों के दो स्कूलों में आग लगा दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पिशीन जिले में स्थित दो स्कूलों में मंगलवार रात आग लगाई गई. घटना के दौरान स्कूल बंद थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति स्कूलों की इमारत में आग लगाकर फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने हालांकि इस घटना में आतंकवादियों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है.
पाकिस्तान के लड़कियों के स्कूल पर हुए इस हमले की जानकारी अब तक किसी भी समूह ने नहीं ली है. माना जा रहा है कि यह एक आतंकी हमला हो सकता है, जिससे देश में आतंक फैलाने की कोशिश की गई हो. हालांकि कुछ अधिकारियों ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया है.
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में एक शैक्षणिक संस्थानों में आग की यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले शुक्रवार को कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने उत्तर गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र में 12 स्कूलों को आग लगा दी थी.