KGMU लैब में 2,523 जांच नमूनों में से 63 कोरोना संक्रमित, लखनऊ के 23 रोगी

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को जांच किये गए 2,523 नमूनों में 63 की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 23, बाराबंकी के 15, अयोध्या के 09, हरदोई के 07, संभल के 05 और शाहजहांपुर के 04 शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के रोगियों में 29 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवती, 20 वर्षीय युवती, 24 वर्षीय युवती, 25 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय युवती, 34 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवती है।

इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इटावा में रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए मिले संक्रमित में से इटावा जिला अस्पताल की नर्स, जसवंतनगर सीएचसी का एक कर्मी, पुलिस लाइन 38 पीएसी बटालियन के सिपाही भी शामिल हैं। आईसीएमआर नेशनल इंस्टीट्यूट जालमा आगरा में आज 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 190 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों को क्वारंटीन करने और मरीजों को कोविड 19 एल वन मुरसान में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से कोरोना मरीज के ऑक्सीजन स्तर की समय-समय पर जांच की जाए। निर्धारित स्तर से कम ऑक्सीजन पाये जाने पर रोगी को तुरन्त ऑक्सीजन दी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के गम्भीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन अत्यन्त आवश्यक हो जाती है। इसलिए कोविड चिकित्सालयों में प्रत्येक दशा में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com