नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब दो लाख 86 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9996 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,86,579 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 357 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8102 तक पहुंच गई है। गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,37,448 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5823 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,41,029 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं यानि देश का रिकवरी प्रतिशत अब बढ़कर 49.21 प्रतिशत हो गया है।