जरूरतमंद लोगों को किया मास्क का वितरण

लखनऊ : सालारे मिल्लत एजुकेशनल वेलफेयर एंड सोशल सोसाइटी के अध्यक्ष नदीम क़ासिम ने बुधवार को जिले में मनकामेश्वर मंदिर, कुतुबपुर, जोशी टोला, नेहरू नगर और डालीगंज क्षेत्र में, जो जरूरतमंद लोग बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे थे उनको मास्क का वितरण किया। इसके अलावा क्षेत्र में घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को लगभग 700 मास्क का वितरण किया और लोगों से अपील की कि बाहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं, उचित दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर सेनिटाइजर व पानी से हाथ जरूर धोएं।

बता दें कि नदीम कासिम अपनी पूरी टीम के साथ लॉकडाउन की स्थिति में लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन किट, खाना आदि का वितरण भी करते रहे हैं। इस अवसर पर मोहसिन खान, मोहम्मद शमीम नदवी, साद खान नदवी, मोहम्मद मक़सूद, जमालुद्दीन नदवी, सबाहुद्दीन नदवी आदि सोसाइटी के काफी सदस्य मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com