वर्चुअल संबोधन में अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर किया तीखा प्रहार
कोलकाता : वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए पश्चिम बंगाल के लोगों से मुखातिब हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा प्रहार किया है। संबोधन की शुरुआत में उन्होंने दावा किया है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में भाजपा के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया। उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्ताओं की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी और बंगाल में परिवर्तन होगा। भाजपा बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी।
अमित शाह ने कहा कि 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मौत के घाट उतार दिया गया है। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा हूं। अपनी कुर्बानी के जरिए उन्होंने सोनार बांग्ला के निर्माण की आधारशिला रखी है। उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। साथ ही उन्होंने कोविड-19 और अम्फन चक्रवात से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। शाह ने कहा, “मैं चक्रवात और महामारी कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा हूं।”