लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रविवार को जांच किये गए 3,412 नमूनों में 30 की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 09, हरदोई के 08, कन्नौज के 07, मुरादाबाद के 03, अयोध्या के 02 तथा हाथरस का 01 मरीज शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के रोगियों में 50 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 09 वर्षीय बालिका, 24 वर्षीय युवती, 45 वर्षीय पुरुष, 43 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय पुरुष है।
इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मैनपुरी जनपद में सोमवार को पांच और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। हमीरपुर जनपद में सोमवार को कोरोना का एक और मरीज मिला। जनपद में सरीला तहसील के त्योतना गांव में प्रवासी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक एक सप्ताह पूर्व सूरत से घर लौटा था। जनपद में इस समय कोरोना के 11 सक्रिय मामले हैं। कानपुर देहात में कोरोना के चार और मरीज मिले हैं। जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 29 है। सिद्धार्थनगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव तीन और मरीज पाए गए हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 44 हो गई है।