लखनऊ। लखनऊ में प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर का पट घंट की आवाज के साथ खुल गया। मंदिर में दर्शन हेतु सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना भी शुरू हुआ। लम्बे समय के बाद खुले मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई। हनुमान सेतु मंदिर के बाहर कपड़े से की गई सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र भी था। सुबह से उधर से गुजरने वाले लोगों की नजर एक बार ही सही मंदिर की सजावट पर टिक जा रही थी। वहीँ हनुमान सेतु मंदिर की तरह ही शहर के अन्य देवालयों में भी सजावट और सिंगार कार्य हुआ। कुछ जगहों पर पूजन आरती के बाद मंदिर के पट खोले गए। सुप्रसिद्ध भगवान शिव के मनकामेश्वर रूप में विराजमान मनकामेश्वर महादेव के मंदिर में स्वच्छता कार्य के उपरांत मंदिर के पट को दर्शन हेतु खोला गया। इस अवसर पर मंदिर की महंत देव्या गिरी और उनके भक्तगण मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे। चौक में बड़ी काली मंदिर, बुद्धेश्वर में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर जैसे तमाम सिद्ध मंदिरों में मंदिर के पट खोले गए। इसके साथ ही दर्शन पूजन करने वालों की इक्का-दुक्का या कुछ मंदिरों में बड़ी संख्या भी दिखाई दी।