अतुल खरे हत्याकांड : कायस्थ सेवा समाज ने दिया सीएम को संबोधित ज्ञापन

पीड़ित परिवार की सुरक्षा व मदद की उठाई मांग

अयोध्या। बहुचर्चित अतुल खरे हत्याकांड में शनिवार को कायस्थ सेवा समाज ने दिवंगत अतुल खरे के परिवार के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रेट गेट पर अपनी पांच सूत्री मांगों के साथ दिया। ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित परिवार की प्रशासन द्वारा सुरक्षा की जाए, अभियुक्तों पर इस नृशंस हत्या के लिए गैंगस्टर एक्ट एवं रासुका लगाया जाये, परिवार की आर्थिक सहायता की जाये, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था किये जाने की मांग की।

दिवंगत अतुल खरे की पुत्री चारु खरे ने करुण स्वर में कहा कि मेरे पिता की हत्या कर हमें अनाथ करने वाले कुछ अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिससे हम लोगो को जान का खतरा है, जल्द से जल्द उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुँचाया जाय। अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने सभी कायस्थों से कर बद्ध निवेदन किया कि इस संकट की घड़ी में सभी कायस्थ एकजुट होकर पीड़ित परिवार न्याय दिलाने में मदद करें। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के संयोजक अरुण श्रीवास्तव, महामन्त्री अंकुर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष केसी श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रभारी श्यामजी श्रीवास्तव, कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव के साथ साथ दिवंगत अतुल खरे की पत्नी लीला खरे एवं उनके छोटे पुत्र व दो पुत्रियां भी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com