इनमें लखनऊ के तीन और बाराबंकी के दो मरीज
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को जांच किये गए 1,570 नमूनों में 27 की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इनमें संभल के 07, कन्नौज के 06, हरदोई के रोगी 05, मुरादाबाद के रोगी 04, लखनऊ के 03 और बाराबंकी के 02 रोगी शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक संभल के रोगियों में 42 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय पुरुष, 15 वर्षीय बालक और 18 वर्षीय युवक शामिल है। कन्नौज के मरीजों में 64 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवती और 22 वर्षीय युवक है। हरदोई के रोगियों में 15 वर्षीय बालिका, 18 वर्षीय युवती, 32 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय महिला है।मुरादाबाद के मरीजों में 06 वर्षीय बालक, 40 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय पुरुष और 46 वर्षीय महिला है। लखनऊ के मरीजों में 78 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय पुरुष है। बाराबंकी के रोगियों में 28 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवक है।