अम्बेडकरनगर : सीने में जकड़न और तेज खांसी आने के कारण गंभीर हालत में गुरुवार को जिला अस्पताल से पीजीआई लखनऊ रेफर किए गए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी गौतम की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉज़िटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक हलके में भी हड़कंप मच गया है। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में सीएमएस के कोरोना पाज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीएमएस के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला अस्पताल को 24 घंटे के लिए बंद किया जाएगा तथा अस्पताल परिसर का सेनेटाईजेशन कराने के बाद ही उसे आम जनता के लिए खोला जा सकेगा।
इसके पूर्व जिला अस्पताल परिसर में स्थित एमसीएच विंग का एक सफाई कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। सीएमएस के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 80 पर पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग अब सीएमएस के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुट गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जनपद स्तरीय सभी बैठकों में प्रतिभाग करते रहे हैं। इन बैठकों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी शामिल होते रहे हैं। शासन स्तर से होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी सीएमएस प्रतिभाग करते रहे हैं। ऐसे में किन-किन लोगों को एकांतवास में रखा जाएगा, इसको चिन्हित करने का कार्य तेज कर दिया गया है।