वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न पिछले छह सप्ताह से अवकाश पर थीं और अब वह लौट आईं हैं. उन्होंने मातृत्व अवकाश के लिए पिछले छह सप्ताह के लिए अवकाश लिया था और उस दौरान उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. बीते कल मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होते ही जैसिंडा अर्डर्न ने अपने सहयोगियों और उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि – ‘‘बीते छह सप्ताह उनके लिए बहुत ही खुशनुमा और शानदार रहे, उस दौरान उन्होंने ना केवल स्वस्थ बेटी को जन्म दिया बल्कि वह काफी खुश भी थी और इसकी वजह मंत्रिमंडल और न्यूजीलैंड के लोगों की तरफ से मिले तोहफे की वजह से भी हैं.’’
जैसिंडा अर्डर्न ने 21 जून को बेटी नेवे को जन्म दिया और यह जन्म उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए दिया है. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली जैसिंडा दूसरी निर्वाचित विश्व नेता है. उन्होंने पिछले सप्ताह भी बातचीत के दौरान यह बताया था कि ‘अपनी बेटी की देखभाल करते हुए यह अनुभव हुआ कि क्यों लोगों को राजनीति के लिए वक्त नहीं मिल पाता होगा और उनके अनुसार यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह तय करें कि लोग राजनीति में आएं या नहीं.’
जेसिंडा अर्डर्न को यह उम्मीद है कि एक वक्त ऐसा भी आएगा जब प्रधानमंत्री का पद संभाल रही महिला का बच्चे को जन्म देना कोई अद्भुत बात में शामिल नहीं होगी. जैसिंडा ने अपनी बेटी का नाम का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम नेवे टी अरोहा आर्डर्न गेफोर्ड रखा है. गौरतलब हो कि उनके पति का नाम क्लार्क गेफोर्ड है. जैसिंडा दुनिया की दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री हैं जो प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत रहते हुए माँ बनी हैं.