यूपी में एक दिन में रिकार्ड 10,563 कोरोना नमूनों की जांच

प्रदेश में कोरोना के 3,553 सक्रिय मामले, अब तक 5,439 मरीज इलाज से हुये ठीक

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना नमूनों की प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या पहली बार 10,000 से पार कर गई। बुधवार को कुल 11,291 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गये। इनमें से 10,563 कोरोना नमूनों की जांच एक दिन में की गई। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि अब 15 जून के आसपास तक इसे 15,000 जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। इससे पहले मंगलवार को 9,322, सोमवार को 9,575 और रविवार को 8,642 कोरोना नमूनों की जांच की गई थी। जांच की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है।

पिछले चौबीस घंटों में 371 नये मामले आये सामने

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 3,553 हो गई है। वहीं अब तक 5,439 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 371 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 245 मौतें हुई हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि राज्य में इस समय 3,579 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनमें 78 लोग ऑक्सीजन पर और 06 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 7,895 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 987 पूल के जरिए 5,430 नमूनों की जांच की गई। इनमें 888 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 146 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 99 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 15 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इससे पहले मंगलवार को 893 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 798 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 95 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। वहीं सोमवार को 900 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 785 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 115 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। रविवार को 958 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 847 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 100 पूल पॉजिटिव पाये गये। वहीं 111 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 20 पूल पॉजिटिव पाये गये।

4.11 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 4,104 हॉट स्पॉट और 10,426 नॉन हॉट स्पॉट क्षेत्रों को मिलाकर कुल 14,530 क्षेत्रों में 1,04,613 सर्विलांस टीम द्वारा 80,98,156 घरों के 4,11,54,760 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा 12,39,380 प्रवासी कामगारों का सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें से 80,960 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 2583 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमण मामलों में प्रवासियों का 28 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर आदि बीमारी से पहले से संक्रमित मरीज अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 83 प्रतिशत लोग प्रदेश में कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वहीं आयु वर्ग की बात करें तो 60 से अधिक उम्र वाले 06 प्रतिशत मरीज कोराना संक्रमित हुये। लेकिन, मौत के मामले में प्रदेश के कुल मरीजों में इनकी दर 32.5 प्रतिशत रही। इसी तरह 51 से 60 आयु वर्ग वाले लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। इस आयु वर्ग के 8.8 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हुये। लेकिन, कुल मृतक मरीजों में इनकी मृत्यदर 31.5 प्रतिशत रही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com