लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बुधवार को जांच किये गए 1,621 नमूनों में 52 की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। इनमें हरदोई और अयोध्या के 11-11,लखनऊ के 09, मुरादाबाद के 06, कन्नौज और शाहजहांपुर के 05-05, संभल के 04 और पीलीभीत का 01 रोगी शामिल है। लखनऊ के मरीजों में 22 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, 24 वर्षीय युवती, 33 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।
इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। गुरुवार को चित्रकूट जनपद में कोरोना को 11 और मरीज बढ़ गए। इसमें जिला चिकित्सालय के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और एक वार्ड ब्वॉय समेत 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार यादव के मुताबिक सभी को इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और उनके परिवारीजनों को नमूने लेने के बाद शिवरामपुर एकांतवास केन्द्र (क्वारंटाइन सेन्टर) भेजा जा रहा है।