आसमान में बादलों का डेरा, दो दिन बाद तेज हवाओं के साथ वर्षा के आसार
वाराणसी : मुम्बई ,गुजरात से कल टकराने वाले खतरनाक तूफान ‘निसर्ग’ का असर पूर्वान्चल के कई इलाकों पर भी पड़ेगा। आगामी 4 व 5 जून को तेज हवा के झोंके संग कहीं तेज तो कहीं सामान्य वर्षा भी हो सकती है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन पांडेय ने उक्त जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि अरब सागर से दक्षिण पश्चिम हवाएं तेजी से आ रही हैं। मुंबई व गुजरात के तटों से कल निसर्ग तूफान टकराने वाला भी है। वहां के समुद्री इलाकों में तेज हवाएं आने से वहां का मौसम भी सुहाना जरूर लग रहा लेकिन कल तक यह आफत भी बन सकता है। वहां 100 किलोमीटर से भी ऊपर की रफ्तार से तूफान संग हवाएं चलने का अनुमान है। इसका असर एक दिन बाद पूर्वान्चल समेत कई इलाकों में पड़ना तय है।
काशी व आसपास के इलाकों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। लगभग 11 बजे खिली धूप निकली तो कुछ देर बाद ही बादल सूरज की रोशनी को मद्धम करते भी नजर आये। आज सुबह अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा तो बाद में यह 35 डिग्री के आसपास चला गया। कल अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। आज भी तापमान का क्रम लगभग वही रहेगा। अगले 10 दिनों के मौसम की बावत अनुमान लगाया गया है कि ,आगामी शनिवार तक फ़िलहाल मौसम का रुख ऐसा ही रहने वाला है। आज वातावरण में 65 फीसदी नमी होने के कारण फ़िलहाल 20 फीसदी ही वर्षा की संभावना है ,अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल यूँ ही बने रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार से सूरज की किरणें फिर से तीव्र होने पर एकबार फिर भीषण गर्मी लोगों सताना शुरू कर देगी।