पालघर में 22 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया
मुंबई। निसर्ग तूफान से समुंद्रीय किनारों पर बसे लोगों को बचाने के लिए पालघर जिला प्रसाशन पूरी तरह सजग है। जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने यहां मंगलवार रात से अब तक तकरीबन 22 हजार लोगों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया है। जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने बुधवार को पालघर जिले को पूरी तरह बंद करवाया है। साथ ही निसर्ग तूफान से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को भी समुंद्रीय किनारों पर तैनात कर रखा है। पालघर में 65 हजार लोगों के लिए कॉलेज-स्कूलों में रखे जाने की व्यवस्था की गई है। यहां दहाणु, सातपाटी, केलवा आदि तटीय इलाकों पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की 3 टीम सहित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम, नौदल व भारतीय तटरक्षक दल की टीम तैनात हैं। तटीय इलाकों में मछुआरों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाए जाने का काम निरंतर जारी है। जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने तटीय इलाकों में रहने वालों के लिए स्कूल व कालेज ग्राउंड में रिलीफ कैंप बनाया है। बुधवार को सुबह तक इन रिलीफ कैंपों में तकरीबन 22 हजार लोगों को पहुंचाया जा चुका है। बहुत से तटीय इलाकों में रहने वाले लोग अपने रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए जा रहे हैं।