नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक वैज्ञानिक को कोरोना की पुष्टि हुई है। यह वैज्ञानिक मुंबई स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फार रिसर्च इंन रिप्रोटक्टिव हेल्थ में कार्यरत हैं। वे दो हफ्ते पहले मुंबई दिल्ली में बैठक के लिए आईसीएमआर के मुख्यालय आए थे। आईसीएमआर के अधिकारियों के मुताबिक वैज्ञानिक में कोरोना की पुष्टि होने के बारे में पता चलते ही दिल्ली स्थित मुख्यालय को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की भी तलाश की जा रही है ताकि सभी को एकांतवास (क्वारंटीन) में भेजा जा सके। अधिकारियों के मुताबिक वैज्ञानिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।