यूपी में पिछले चौबीस घंटे के दौरान संक्रमण के 262 नये मामले आये सामने

अब तक 2,901 सक्रिय मामले, 4,709 मरीज ठीक

लखनऊ (राघवेन्द्र प्रताप सिंह) : प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 2,901 हो गई है। वहीं अब तक 4,709 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में इस बीमारी के 262 नये मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 213 मौतें हुई हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में इस समय 2,938 लोग आइसोलेशन वार्ड में और 9,000 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 9,976 कोरोना नमूनों की जांच की गई। शुक्रवार को 8,659 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले गुरुवार को 9,981, बुधवार को 7,923, मंगलवार को 7,407, सोमवार को 7,725 और रविवार को कुल 7,314 कोरोना नमूनों की जांच की गई।

आरोग्य सेतु एप के माध्यम से 47,235 लोगों से सम्पर्क हुआ

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 47,235 लोगों को फोन किया जा चुका है। इनमें 120 लोग संक्रमित हैं और विभिन्न कोविड चिकित्सालयों में उनका इलाज चल रहा है। 52 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 1,418 लोग एकांतवास केन्द्रों में हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें 3.94 करोड़ लोगों के बीच पहुंची

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 99,609 सर्विलांस टीम द्वारा 77,68,346 घरों के 3,94,22,639 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा 11,28,804 प्रवासी कामगारों का सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें 1,027 में कोई न कोई लक्षण मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच करायी जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com