ट्रेन संचालन में अव्यवस्था पर प्रियंका ने साधा निशाना

नई दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन का सही प्रबंधन नहीं होने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रेलवे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक तो ट्रेनें काफी विलम्ब से चल रही है, वहीं कई ट्रेनें तो रास्ता तक भटक गई। ऐसे में रेलवे द्वारा यह एडवाइजरी जारी करना कि शारीरिक तौर पर कमजोर यात्रा ना करें, चौंकाने वाला है। आखिर बहुत मजबूरी नहीं होती तो लोगों को क्या पड़ी थी कि इतनी समस्याएं झेल कर अपने घरों को लौटते।

इस बाबत प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मृत्यु हो गई। 40 प्रतिशत ट्रेनें लेट चल रही हैं। कितनी ट्रेनें रास्ता भटक गईं। कई जगह यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें हैं। इन सबके बीच रेल मंत्रालय का ये कहना कि कमजोर लोग ट्रेन से यात्रा न करें चौकाने वाला है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने श्रमिक ट्रेनों को कभी गंभीरता से नहीं लिया, शुरू से इस व्यवस्था की उपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यह वक्त श्रमिकों के साथ ज्यादा संवेदनशीलता के साथ काम लेने का है लेकिन सरकार को श्रमिकों की कोई चिंता नहीं है। पहले तो ट्रेनें चलाने को लेकर निर्णल लेने में देर की गई और अब जब ट्रेनें चल पड़ी हैं तो उसकी व्यवस्था भी सबके सामने हैं।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com