नई दिल्ली : केरल में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीज इटली से लौटकर आए थे और दो मरीज इन्हीं के रिश्तेदार हैं। इस बारे में केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस के सभी पांच नए पॉजीटिव मामलों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे थे, इनके संपर्क में आए दो रिश्तेदार भी वायरस की चपेट में आ गए। इन सभी का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय़ ने इन मामलों की पुष्टि नहीं की है। पंजाब में भी कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आये हैं। दोनों मरीजों को स्थानीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पंजाब में कोरोना वायरस के कहर के चलते बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को भी फिलहाल रोक दिया गया है। अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 34 मामले सामने आ चुके हैं। अगर स्वास्थ्य मंत्रालय केरल के इन पांच मामलों की भी पुष्टि करता है तो यह संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी।