नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार दिया जा रहा है। रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में इन सभी को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों की सूची में एयरफोर्स की तीन महिला पाय़लट भी शामिल हैं। पंजाब के पटियाला शहर की रहने वाली मान कौर अब 103 साल की हैं, लेकिन जज्बा किसी युवा से कम नहीं। इन्होंने 93 साल की उम्र में धावक बनने का निर्णय लिया और पोलेंड में आयोजित विश्व एथलैटिक चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इन्हें हड्डियों की बीमारी ओस्टियोपोरोसिस भी है बावजूद इसके इनके हौसले बुलंद हैं। वहीं 105 साल की भगीरथी और 95 साल की कार्तियानी ने चौथी कक्षा की परीक्षा पास की है और वो भी 98 प्रतिशत अंकों के साथ।
इनकी इच्छा और जोश दुनिया के लिए मिसाल है जो यह समझते हैं कि पढ़ाई की भी उम्र होती है। इन्होंने दुनिया को बता दिया है कि जब इच्छा प्रबल हो तो उम्र बाधा साबित नहीं हो सकती। पुरास्कार पाने वालों में महिला किसान पदला भूदेवी, बिहार की महिला किसान बीना देवी, श्रीनगर से अरिफा जन, झारखंड से चामी मुर्मू, लद्दाख से निलजा बांगमू महाराष्ट्र से रश्मी उरधवारदशे, पंजाब से 103 वर्ष की मान कौर, कानपुर से कलावती देवी, उत्तराखंड से ताशी और नुंगशी, पश्चिम बंगाल से कौशिकी चक्रवर्ती, एयरफोर्स की पायलट अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह, 105 साल की भगीरथी अम्मा और 95 साल की कार्तियानी अम्मा शामिल हैं।