लखनऊ : सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान के तत्वावधान में आज रंगों के पर्व होली के उपलक्ष्य में फरीदीनगर स्थित संस्था के सभागार में आयोजित उड़ान होली उत्सव में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर अवध की गंगा जमुनी संस्कृति का रंग बिखेरा। समारोह में सरिता सिंह, सविता कनौजिया, गार्गी गौतम, आभा श्रीवास्तव, नीतू, प्रियम, भारती, मोहिनी, रचना उपाध्याय, रागिनी, रिंकू, शर्मिला, बीनू, गुंजन वर्मा ने ‘होली खेलें रघुवीरा अवध मा होली खेलें रघुवीरा’ पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इसी अनुशरण के क्रम में मोना वर्मा, सोनी वर्मा, नीलम श्रीवास्तव, लवली सिंह, पूजा गुप्ता, रोली जयसवाल, शिल्पी गुप्ता, सुमन यादव, डॉ रेखा चौधरी, प्रतिभा, स्वरूपा तिवारी, प्रतिमा शाह, गीता, जया सहित अन्य महिलाओं ने ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ जैसे अन्य गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करते हुए अवध के गंगा जमुनी रंगों को बिखेरा। इस अवसर पर होली की प्रासंगिता पर उड़ान की संस्थापिका सरिता सिंह ने बताया कि हमको अपनी सभ्यता और संस्कृति को पारम्परिक तरीके से मनाना चाहिए ताकि होली का महत्व कायम रहे। समारोह में महिलाओं ने एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।