बेंगलुरु : कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के.सुधाकर ने कहा है कि कोरोना वायरस के लिए सभी सावधानी बरती जा रही है। कोरोना वायरस को लेकर कर्नाटक हाईअलर्ट पर है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जिलों में आपातकालीन मामलों के लिए सुविधा के साथ कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए आवश्यक उपकरणों की सुविधा प्रदान की गई है। मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने इसके मामलों का पता लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। कॉरपोरेट और आईटी कंपनियों को बायोमेट्रिक सिस्टम के इस्तेमाल को कुछ दिनों के लिए रोकने का निर्देश दिया गया है।
उधर विश्व यात्रा पर निकले एक क्रूज को अंतिम समय में मेंगलुरु स्थित न्यू मैंगलोर पोर्ट में प्रवेश करने से मना कर दिया गया। इसको शनिवार सुबह छह बजे बंदरगाह में प्रवेश करना था लेकिन सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि जहाज उन देशों से होकर आया जहां कोरोना वायरस का संक्रमण प्रचलित है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 24 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जो दुबई से बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद गया था, का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था जिसके पश्चात् कर्नाटक सरकार हरकत में आई और उससे सम्बंधित सभी जानकारी जुटाने में लग गई थी। वह दुबई से लौटकर शहर में रुका था और फिर हैदराबाद पहुंचा था।